जगदानंद सिंह ने विभाग को पत्र लिखा
बता दें कि पांच महीने पहले भी राजद ने जमीन की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जमीन को लेकर भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. न्याय के सिद्धांत का हवाला देते हुए पार्टी अध्यक्ष ने सरकार से इस मसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है. पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि न्याय का सिद्धांत यह कहता है कि सभी कार्यालयों को जमीन का आवंटन बराबर होना चाहिए. लेकिन बिहार में ऐसा नहीं हो रहा है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-panchayat-elections-393-candidates-nominated-on-the-first-day/">बिहारपंचायत चुनावः पहले दिन 393 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन
वीरचंद पटेल पथ में है कार्यालय
कहा कि बिहार में तीन बड़े दल हैं. तीनों दलों का कार्यालय वीरचंद पटेल पथ में है. तीनों दलों के कार्यालय के लिए आवंटित जमीन में अंतर है. जबकि सीट की बात की जाय तो विधानसभा में राजद के 75, बीजेपी के 74 और जेडीयू के विधायकों की संख्या 43 है. राजद को सीट अधिक होने के बाद भी जमीन कम मिली है. पत्र में कहा गया कि राजद कार्यालय के पास में एक खाली प्लॉट है. यह जमीन राजद कार्यालय के लिए उचित है. इस जमीन को राजद को आवंटित किया जाना चाहिए. सरकार को हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-government-is-harmful-to-employment-cited-cmii-report/">राहुलगांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया [wpse_comments_template]
Leave a Comment