Search

RJD ने भाजपा को कह दिया दो.., भारी फजीहत के बाद दी सफाई

  • RJD का भाजपा को लेकर विवादित बयान
  • भारी फजीहत के बाद आरजेडी ने शब्द का मतलब समझाया
Patna :  आरजेडी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विवादित बयान ``दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार को “विशेष राज्य” का दर्जा क्यों नहीं दे देते`` ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. इस बयान के बाद पार्टी की जमकर निंदा हो रही है. भारी फजीहत के बाद आरजेडी ने देर रात अपने विवादित बयान पर सफाई दी है और `दोगला` शब्द का सियासी अर्थ स्पष्ट किया है.

पार्टी ने सफाई में बताया शब्द का अर्थ

पार्टी के अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि दोगले भाजपाइयों- विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? अब इसका मतलब समझिए...
  1. - दोगला :  Two-faced
  2. - दोगला :  दो गले वाला
  3. - दो+गला :  जिसके दो सुर हों, एक बात कहो, फिर बदल जाओ, जिसकी बातों का कोई भरोसा नहीं.
  4. - दोगला का अर्थ है :  अपने तथ्यों से पलटने वाला मिश्रित स्वभाव का दोहरे चरित्र के व्यक्ति.
https://twitter.com/RJDforIndia/status/1878478163858362391

  दरअसल आरजेडी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह प्रेस को संबोधित कर रहे हैं इस 49 सेकंड के वीडियो में तेजस्वी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग करते हुए कहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब दोगे?" वीडियो के साथ आरजेडी ने लिखा कि अगर दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की चिंता है, तो बिहार को `विशेष राज्य` का दर्जा क्यों नहीं दे देते`?" आरजेडी के इस पोस्ट के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी और उसके सहयोगी दलों ने भी आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोला. नीतीश कुमार की पार्टी ने तो आरजेडी को `लंपट पार्टी` का नाम दे दिया. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग सभ्य समाज में नहीं होना चाहिए. इस भारी राजनीतिक फजीहत के बाद आरजेडी ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उसने `दोगला` का अर्थ समझाया.
.................................
  रविवार को राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से बीजेपी नेताओं के लिए विवादित बयान देकर बिहार की सियासत को गर्म कर दिया था। आरजेडी के इस बयान को लेकर पार्टी की खूब फजीहत हुई। चहुंओर निंदा के बाद आखिरकार देर रात आरजेडी ने अपने उस बयान के लिए सफाई दी और ‘दोगला’ का सियासी मतलब समझाया।   दरअसल, दरअसल, आरजेडी के आधिकारिक एक्स हेंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो तेजस्वी यादव का है, जिसमें वह प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। 49 सेकेंड के वीडियो में तेजस्वी यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की वकालत करते नजर आ रहे हैं और पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब दोगे। आरजेडी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार तो “विशेष राज्य” का दर्जा क्यों नहीं दे देते?”   आरजेडी के इस पोस्ट के बाद इसको लेकर सियासत शुरू हो गई। बीजेपी ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद बीजेपी के सहयोगी भी आरजेडी के खिलाफ आंख तरेरने लगे। नीतीश कुमार की पार्टी ने तो आरजेडी को लंपट पार्टी की उपाधि तक दे दी। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लंपट राजनीति का पर्याय है और जिस शब्द का इस्तेमाल एक पार्टी के संदर्भ में किया है, सभ्य समाज में किसी को इज्जाजत नहीं दी जा सकती है।   भारी सियासी फजिहत के बाद देर रात आरजेडी ने फिर से एक पोस्ट किया और ‘दोगला’ का मतलब समझाया। आरजेडी ने लिखा, “दोगले भाजपाइयों- विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? अब इसका मतलब समझिए। दोगला- Two-faced दोगला-दो गले वाला दो+गला= जिसके दो सुर हों। एक बात कहो, फिर बदल जाओ, जिसकी बातों का कोई भरोसा नहीं।दोगला का अर्थ है अपने तथ्यों से पलटने वाला मिश्रित स्वभाव का दोहरे चरित्र के व्यक्ति”।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp