ममता और बीजेपी उम्मीदवार बीडी राम होंगे आमने-सामने
Ranchi : पलामू लोकसभा की राजद उम्मीदवार ममता भुईयां ने आज बुधवार को पर्चा भरा. इस दौरान राजद कोटे से राज्य सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि ममता भुइयां हाल ही में राजद में शामिल हुई हैं.
पलामू सीट पर मुकाबला दिलचस्प
गौरतलब है कि पलामू लोकसभा सीट पर चौथे चरण में चुनाव होना है. वहीं लोहरदगा, सिंहभूम और खूंटी में भी इसी दिन यानी 13 मई को मतदान होगा. इस चुनाव में ममता भुईंया मुकाबला दो बार सासंद रहे बीडी राम से होगा. इस सीट से बसपा उम्मीदवार कामेश्वर बैठा ने भी नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में पलामू सीट का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.