Ranchi : बिहार चुनाव में सासाराम सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सत्येंद्र साह को सोमवार को नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सत्येंद्र साह के खिलाफ गढ़वा में 2004 के एक बैंक लूट मामले में गैर-जमानती वारंट लंबित था.
नामांकन करते ही कर लिया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र साह जब सासाराम सीट से अपना नामांकन दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, तो झारखंड पुलिस की एक टीम वहां पहले से ही मौजूद थी. जैसे ही वे नामांकन दाखिल कर बाहर निकले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उनके समर्थक आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं थी.
2004 के बैंक लूटकांड में आरोपी थे सत्येंद्र साह
झारखंड पुलिस के अनुसार, गढ़वा के चिरौंजिया मोड़ पर 2004 में बैंक लूट हुई थी, जिसमें सत्येंद्र साह भी आरोपी थे. इस मामले में 2018 में सत्येंद्र साह के खिलाफ एक स्थायी वारंट जारी किया गया था. पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सत्येंद्र साह के खिलाफ लूट, डकैती और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित 20 से अधिक मामले विभिन्न थानों में लंबित हैं.
सत्येंद्र साह गढ़वा में कांड संख्या 320/2004 में आरोपित थे. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की धारा 395 (डकैती), 397 (लूट या डकैती, जानलेवा हथियार से हमला करने की कोशिश के साथ) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज है.
Leave a Comment