Search

लालू के जेल जाते ही भड़का राजद! विधानसभा के बजट सत्र में नीतीश सरकार के घोटाले गिनायेगी पार्टी

Patna : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा मिली है. जिसके बाद बिहार में बयानों का दौर चल पड़ा है. जहां जदयू ने लालू की नई पहचान कैदी नंबर  369 बताया है और आप एमएलए ने चारा चोर कहा. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया वे लोग आरजेड़ी के साथ ही हैं. नीतीश के बयान के बाद राजद के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. अब आरजेडी विधानसभा के बजट सत्र में नीतीश कुमार के घोटालों को गिनाने की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें - क्रिप्टो">https://lagatar.in/asci-has-issued-a-new-guideline-regarding-crypto-advertising-will-be-applicable-from-april-1-2022/">क्रिप्टो

विज्ञापन को लेकर ASCI ने नयी गाइडलाइन जारी की, 1 अप्रैल 2022 से होगी लागू

सृजन से लेकर शौचालय तक 80 घोटाले नीतीश सरकार में हुए 

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि सृजन से लेकर शौचालय लगभग तक 80 घोटाले नीतीश कुमार की सरकार में हुए है. पूरे प्रदेश में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां बिहार की डबल इंजन सरकार में घोटाला नहीं हुआ है. घोटाले की बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार उठाते रहे है. वहीं, बीजेपी के अन्यनेता सुरेश शर्मा ने बीजेपी कोटा से मंत्री रामसूरत राय पर भू माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया. हालांकि भ्रष्टाचार की गंगोत्री में सरकार डूबी हुई है. इसे भी पढ़ें - चंडीगढ़">https://lagatar.in/electricity-crisis-in-chandigarh-since-monday-surgery-postponed-in-hospitals-army-called-in-chief-engineers-appearance-in-high-court/">चंडीगढ़

में सोमवार से बिजली गायब, अस्पतालों में सर्जरी टली, आर्मी बुलायी गयी, हाईकोर्ट में  चीफ इंजीनियर की पेशी

विधान सभा के सत्र में तमाम घोटालों को विपक्ष एक बार गिनाएगा.

विधायक MLA सुधाकर सिंह ने कहा कि घोटाले की फेहरिस्त लंबी बढ़ती जा रही पर जांच-पड़ताल अभी तक नहीं हो रही. चारा घोटाले से जुड़े श्याम बिहारी के बयान में है कि नीतीश कुमार ने पैसे लिए. ऐसे में कलेक्टर के रूप में कई पर आरोप लगे पर सभी जेल कहां गए? ऐसे में सिर्फ लालू प्रसाद ही निशाने पर हैं. आरजेडी जहां जेडीयू और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी तरफ घोटालों की राजनीति हो रही है. जहां विधान सभा में शराब की बोतल पकड़ाई किसे दंडित किया गया?  पुलिस बिल लाने के दौरान विधानसभा पर विधायक पीटे गए, लेकिन वीडियो फुटेज पर भी कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि विधान सभा के सत्र में फिर से तमाम घोटालों को विपक्ष एक बार गिनाएगा. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/rims-hemant-government-will-lift-the-ban-on-sc-st-appointment-promotion-in-educational-posts-there-was-a-ban-in-the-bjp-government/">रिम्स

: शैक्षणिक पदों में SC-ST नियुक्ति-प्रोन्नति पर रोक हटाएगी हेमंत सरकार! बीजेपी सरकार में लगी थी रोक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp