Ranchi: उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव सोमवार को राजद कार्यालय पहुंचकर विभिन्न जगह से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. मौके पर राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मंत्री संजय प्रसाद यादव का फुलों के गुलदस्ते से स्वागत किया. उद्योग मंत्री ने कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़ चैनपुर तथा एचईसी धुर्वा से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. उन्होंने कहा कि राजद एक मजबूत पार्टी है, राजद की विचारधारा और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं युवा हृदय सम्राट बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नीति सिद्धांत से प्रेरित होकर भारी संख्या में लोग राजद को अपना समर्थन दे रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि मुझे हेमंत सरकार में मंत्री बनने से लोगों में काफी आशा बढ़ी है. निश्चित तौर पर उनके आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. इनका सम्मान करते हुए पार्टी और संगठन को काफी मजबूत तथा बड़ा बनाने का कार्य करना है. राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि मंत्री के सक्रियता और 4 विधायक निर्वाचित होने से राजद में काफी उत्साह बढ़ी है. मंत्री के कर्मठ कार्यशैली से लोगों में काफी उम्मीद बंधी है.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3