Search

राजद नेता ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप समेत लातेहार की दो खबरें पढ़ें एक साथ

Latehar : राजद के जिला कोषाध्यक्ष सुरेश राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बालूमाथ में पिछले दिनों जमीन विवाद में हुये मारपीट पर अपना पक्ष रखा है. विज्ञप्ति में सुरेश राम ने कहा कि 2021 में सरिता देवी से 43.5 डी. जमीन गीता रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी थी. जिसका केवाला संख्या 364 एवं खाता 300, प्लॉट 2423, 25, 2525 है. उक्त भूमि का खतियान किशुनदेव पांडेय एवं ब्रह्मदेव पांडेय के नाम से है. किशुनदेव पांडेय अपने हिस्से की जमीन में से कुछ जमीन सरिता देवी को 1998 में रजिस्ट्री के माध्यम से दिया था. 23 साल बीत जाने के बाद सरिता देवी से उसे अपने जीवन भर की पूंजी लगाकर लीगल तरीके से जमीन खरीदा. 19 मार्च 2023 को किशनदेव पांडेय एवं उनके 3 पुत्र एवं रितेश पांडेय के द्वारा उनके दोनों पुत्र सागर कुमार एवं विवेक कुमार के साथ मारपीट की गई. इसे लेकर लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया. काम कर रहे लेबर मिस्त्री को देखने गया तो पहले से ही घात लगा कर बैठे किशनदेव पांडेय तीन बेटे भतीजे एवं पतोह कुल 12-13 लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया और उनका पैर तोड़ दिया. उन्होंने बालूमाथ पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब दोनों तरफ से केस किया गया है और धारा भी एक समान लगा है तो फिर भी एक पक्ष के लोग बालूमाथ में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें एवं उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है.

परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि पांच जुलाई

[caption id="attachment_683686" align="alignleft" width="150"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/7-10-150x150.jpg"

alt="प्राचार्य दशरथ साहु" width="150" height="150" /> प्राचार्य दशरथ साहु[/caption] लातेहार के गांधी इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा में अनुर्तीण छात्रों के संपूरक परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा प्रपत्र आगामी पांच जुलाई तक भरे जायेंगे. इस आशय की जानकारी प्राचार्य दशरथ साहु ने दी. उन्होंने बताया कि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र आठ जुलाई तक भरा जायेगा. उन्होंने बताया कि कक्षा 11 के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन जारी है. जबकि कक्षा 12 वीं की कक्षाएं जारी है. सभी छात्रों के लिए महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-a-false-conspiracy-was-hatched-to-abduct-himself-along-with-his-minor-girlfriend-the-police-disclosed-this/">चतरा

: नाबालिग प्रेमिका संग मिल खुद के अपहरण की रची झूठी साजिश, पुलिस ने दबोचा तो उगला राज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp