Bokaro : चास नगर निगम के भोजपुर कॉलोनी वार्ड संख्या 12 में चार-पांच साल पूर्व आवंटित चापाकल पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जिलाध्यक्ष बुधनारायण सिंह यादव ने कब्जा जमा लिया है. उस वार्ड के निवासी विरोध कर रहे हैं. चापाकल मंदिर और आस-पास के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आवंटित किया गया था. राजद नेता अवैध कब्जा जमा कर उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के कई बार विरोध के बावजूद राजनीतिक पहुंच के कारण उनका बाल भी बांका नहीं हो पा रहा है. चापाकल पर अवैध कब्जे के कारण स्थानीय लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है. चापाकल को राजद नेता के कब्जे से मुक्त कराने के संघर्ष में खून खराबे की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. दोनों पक्षों में खींचातानी चल भी रही है. राजद नेता ने उन पर लगे आरोप को बेबुनियादी करार दिया है. यह भी पढ़ें : जेपीडीए">https://lagatar.in/all-petrol-pumps-will-remain-closed-on-december-21-on-the-call-of-jpda/">जेपीडीए
के आह्वान पर 21 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप [wpse_comments_template]
सरकारी चापाकल पर राजद नेता के कब्जा जमाने का आरोप

Leave a Comment