Search

मुंगेर में मॉर्निंग वॉक पर निकले राजद नेता पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मारी...

 Patna : बिहार के मुंगेर स्थित सफियासराय थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल  के बड़े नेता पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारे जाने की सूचना है. खबरों के अनुसार आज गुरुवार सुबह पार्टी के प्रदेश महासचिव रहे पंकज यादव मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उन्हें तीन गोलियां लगी हैं.  पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना से गुस्साये राजद  ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर इलाके में नाकेबंदी कर दी है. हमलावरों की तलाश जारी है.  हालांकि, अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.  राजद नेता और पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने घटना की  निंदा करते हुए आरोप लगाते हुए  कहा कि यह किस तरह का शासन है?विपक्षी दलों के नेताओं को गोली मारी जा रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के हालात में अब ज्यादा फर्क नहीं रह गया है. बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है.  
Follow us on WhatsApp