Ranchi : पलामू जिला के पांडू थाना अंतर्गत मुरुमातु गांव के महादलितों के साथ घटना में बीमार शंकर मुसहर को देखने के लिए राजद के नेता रिम्स पहुंचे. राजद के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर और पार्टी की प्रवक्ता अनीता यादव ने उनकी सेहत का हालचाल जाना. साथ ही उन्हें आर्थिक सहयोग भी किया.
राधाकृष्ण किशोर ने की घटना की निंदा
राजद नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पांडू थाना क्षेत्र में महादलितों के साथ जो घटना हुई, वह काफी निंदनीय है. ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. इसलिए प्रशासन को मुस्तैद रहने की जरूरत है. वहीं पार्टी की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि शंकर के बेटे ने बताया कि उन्हें पैसे की दिक्कत है. जिसके बाद दोनों नेताओं ने पार्टी की तरफ से आर्थिक सहयोग प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/there-is-an-atmosphere-of-doubt-in-jharkhand-the-governor-should-make-the-intention-of-the-election-commission-public-bandhu-tirkey/">झारखंड
में संशय का माहौल, चुनाव आयोग के मंतव्य को सार्वजनिक करें राज्यपाल : बंधु तिर्की [wpse_comments_template]
में संशय का माहौल, चुनाव आयोग के मंतव्य को सार्वजनिक करें राज्यपाल : बंधु तिर्की [wpse_comments_template]

Leave a Comment