Ranchi : झारखंड प्रदेश राजद महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष रानी कुमारी ने गुरुवार को रांची विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया. वह नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) की महिलाओं के साथ रांची समाहरणालय पहुंचीं और नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. रानी कुमारी पिछले करीब 3 दशक से राजद से जुड़ी रहीं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम किया है. इस बार विधानसभा चुनाव में रांची सीट से उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की थी. उनके मुताबिक पार्टी सुप्रीमो से उन्हें ग्रीन सिग्नल भी मिल गया था. लेकिन अंतिम समय में उन्हें पार्टी का टिकट नहीं मिल सका और रांची सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉ महुआ माजी (झामुमो) को टिकट दे दिया गया. इससे नाराज होकर रानी कुमारी ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. इस मौके पर मीरा देवी, गंगा देवी, गीता देवी, सुषमा देवी, अनीता देवी, कबूतरी देवी, सुषमा कुमारी, चिंता देवी, सुनीता देवी, बेबी देवी, प्रमिला देवी, खुशबू देवी, सरिता देवी, ज्योति देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं
यह भी पढ़ें : विस चुनाव को लेकर 5 राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को
[wpse_comments_template]