Search

राजनीति द्वेष में की गयी RJD नेता सुरेश राम पर हमला: लक्ष्मण यादव

Latehar: राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने दावा किया कि राजद की जिले में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति द्वेष में आ कर बालूमाथ के राजद नेता सुरेश राम पर हमला किया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. राजद जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में लक्ष्मण यादव ने ये बातें कही. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-after-the-beating-of-the-student-there-was-a-lot-of-ruckus-in-the-school-road-jam/">बोकारो

: छात्र की प‍िटाई के बाद स्‍कूल में जमकर हुआ हंगामा, सड़क जाम

हमलावरों को किया जाय गिरफ्तार-लक्ष्मण यादव

उन्होने सुरेश राम पर हमला करने वाले हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं पर अपराधी खुलेआम हमला कर रहे हैं. यह जिले में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती है तो राजद पार्टी आंदोलन करेगी. वहीं प्रदेश महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव एवं प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव ने भी सुरेश राम के हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग पुलिस अधीक्षक से की. उन्होने कहा कि राजद पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती है और विरोधी इससे घबरा गये हैं. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-mp-mla-planted-saplings-in-the-lake-campus/">हजारीबाग:

सांसद-विधायक ने झील कैंपस में किया पौधरोपण

ये रहे मौजूद

प्रेसवार्ता में जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला सचिव मिट्ठू लोहरा, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष प्रवीण दास, संतोष यादव और शोएब अंसारी उपिस्थत थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp