: छात्र की पिटाई के बाद स्कूल में जमकर हुआ हंगामा, सड़क जाम
हमलावरों को किया जाय गिरफ्तार-लक्ष्मण यादव
उन्होने सुरेश राम पर हमला करने वाले हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं पर अपराधी खुलेआम हमला कर रहे हैं. यह जिले में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करती है तो राजद पार्टी आंदोलन करेगी. वहीं प्रदेश महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव एवं प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव ने भी सुरेश राम के हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग पुलिस अधीक्षक से की. उन्होने कहा कि राजद पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती है और विरोधी इससे घबरा गये हैं. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-mp-mla-planted-saplings-in-the-lake-campus/">हजारीबाग:सांसद-विधायक ने झील कैंपस में किया पौधरोपण
















































































Leave a Comment