Search

RJD विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

Patna :  आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उनके सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. इसके बाद कोर्ट से रीतलाल यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन पर राजधानी के एक प्रमुख बिल्डर ने 33 लाख की रंगदारी मारने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1912753437046944225

https://twitter.com/ANI/status/1912702255976820960

  इससे पहले बिल्डर की शिकायत के आधार पर की गयी एफआईआर के बाद पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में   पुलिस ने 11 अप्रैल को रीतलाल और उनसे जुड़े कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान इनके ठिकानों से करीब 10.5 लाख रुपये, 77.5 लाख रुपये के खाली चेक, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और एग्रीमेंट, 17 चेकबुक, पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद हुए हैं.
Follow us on WhatsApp