Search

राजद एमएलसी ने किया पोस्ट, लालू की लाडली रोहिणी सारण से लड़ें लोकसभा चुनाव

Patna: अपने पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट कर सुर्खियों में आयी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. आरजेडी एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उनसे अपील की है. इसे पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/jpsc-after-chatra-question-paper-leaked-in-jamtara-answer-sheets-are-being-filled-openly-outside-centre-video-viral/">JPSC

: चतरा के बाद जामताड़ा में प्रश्न पत्र लीक, केंद्र के बाहर खुलेआम भरवाये जा रहे उत्तर पुस्तिका, वीडियो वायरल

सुनील ने बतायी कार्यकर्ताओं की इच्छा

सुनील ने लिखा, पिता के प्रति अगाध प्रेम, श्रद्धा और समर्पण की प्रतिमूर्ति डॉ रोहिणी आचार्य. सारण प्रमंडल के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि डॉ रोहिणी आचार्या को सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार घोषित हों. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सारण से रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इसे भी पढ़ें- BPSC">https://lagatar.in/bpsc-paper-leak-case-tejashwi-said-candidates-get-the-answer-written-on-the-back-of-the-admit-card/">BPSC

पेपर लीक मामलाः बोले तेजस्वी, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के पीछे लिखा मिलता है उत्तर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp