Search

राजद एमएलसी ने कहा, तेजस्वी यादव के सीएम बनते ही वक्फ कानून खत्म करेंगे, भाजपा ने कहा, यही है जंगलराज

 Patna : अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो वक्फ कानून को खत्म कर दिया जायेगा. आज शनिवार को खगड़िया जिले के गोगरी में तेजस्वी यादव की जनसभा के मंच से राजद एमएलसी कारी शोएब ने यह घोषणा की. उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया.  

 

 

 

दरअसल कारी शोएब ने यह बयान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दिया. कारी शोएब खगड़िया जिले की परबत्ता विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में भाषण दे रहे थे.   

 

कारी शोएब ने भाजपा-जदयू पर हमलावर होते हुए कहा, जो लोग वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं, उनका हमें इलाज करना है. इसी क्रम में कहा कि जिस दिन तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे,  वक्फ कानून खत्म कर दिया जायेगा. 

 


कारी शोएब का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एमएलसी शोएब कह रहे हैं, साथियों तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाइए. हमारे बड़े भाई संजीव कुमार को आप जब विधायक बनाएंगे तो वो विधायक नहीं, तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे. मैं समाज के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि भाजपा के बहकावे में न आयें.

 

 

जिन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया, उनका इलाज करना है. जदयू लोजपा सब वक्फ विरोधी हैं. तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे. सारे बिल फाड़ के फेंक दिये जाएंगे. चाहे वो वक्फ बिल हो या कोई बिल हो. बिहार में  सिर्फ इंसानियत की सरकार होगी, मोहब्बत की सरकार होगी.  


 
कारी शोएब के बयान पर भाजपा नेताओं ने हल्ला बोला कहा कि यह बयान राजद की असली मानसिकता को दिखाता है. भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, राजद के मंच से ऐलान, अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून खत्म करेंगे. कानून तो रहेगा लेकिन जमीनों पर डाका डालने का इरादा साफ है. यही तो है आरजेडी का जंगलराज.

 


केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने एक्स पर  लिखा, किसका इलाज करना है? यही जंगलराज के लक्षण हैं और इसे कुचलना है. कांग्रेस और राजद सुप्रीम कोर्ट की इज्जत नहीं करते, वे कभी पार्लियामेंट की इज्जत नहीं करते और वे खुलेआम डेमोक्रेसी का अपमान करते हैं. बिहार के लोग उन्हें सबक सिखायेंगे

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp