Search

राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज के निलंबन वापसी का आदेश, पूर्व की तरह काम करेंगे

Ranchi :  राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार का निलंबन वापस ले  लिया गया है. उन्हें अपने पद पर बने रहने और पूर्व की तरह काम करते रहने का आदेश दिया गया है. यह आदेश राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर से दिया गया है. मालूम हो कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार को  पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था. 15 नवंबर को इस बाबत राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने पत्र जारी कर डॉ मनोज समेत तीन लोग (अनिल यादव, विनोद सिंह और मनोज पांडेय) को पार्टी से निष्कासित किया था. लेकिन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उन्हें अपने पद पर बने रहने और पूर्व की तरह काम करते रहने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें-मुखिया">https://lagatar.in/mukhiya-phool-devi-left-bjp-and-joined-cpiml/">मुखिया

फूल देवी ने भाजपा छोड़ थामा भाकपा माले का दामन

राजद पर अपना विश्वास जताया

राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि डॉ मनोज भाजपा में शामिल हो गए थे. कुछ दिन के बाद उन्होंने घर वापसी करते हुए एक बार फिर राजद पर अपना विश्वास जताया, लेकिन 15 नवंबर को कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp