Search

RJD का नीतीश पर पोस्टर वॉर, कहा-तुम तो धोखेबाज हो, JDU ने भी लालू पर साधा निशाना

बिहार में पोस्टर वॉर शुरू... Patna :  बिहार में नवंबर या दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले ही राज्य में राजनीति सरगर्मी बढ़ गयी है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गयी हैं और एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर वॉर भी शुरू कर दिया है. राबड़ी देवी के आवास के बाहर एनआरसी और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि तुम तो धोखेबाज हो वादा करके... इसके साथ ही लिखा है कि एनआरसी पर हम तुम्हारे साथ नहीं और वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं. आगे लिखा है कि वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे. इस पोस्टर को पूर्व जिला पाषर्द मखदुमपुर सह सदस्य दिशा जहानाबाद संजू कोहली ने लगवाया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1904376561647722810

लालू ने मुस्लमानों को भी नहीं बख्शा - नीरज कुमार

इस पर जेडीएयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीरज कुमार ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मुसलमानों की संपत्ति लिखवा लिया, वो कितना बड़ा गुनहगार है. लालू परिवार ने नौकरी और राजनीति के नाम पर संपत्ति लिखवाई है. उन्होंने मुस्लमान को भी नहीं बख्शा. उनकी संपत्ति भी लिखवा ली. आप वक्फ बिल और एनआरसी पर बोलते हैं, जो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भागलपुर के दंगे में विस्थापित हो गये थे. लालू जी 15 साल तक कुंडली मारकर बैठे थे. नीतीश कुमार की सरकार ने इन बेदखलों को जमीन और घर पर कब्जा दिलवाया.  आप संपत्ति दखल करने वाले लोग हैं, इसलिए आपको एनआरसी और वक्फ संशोधन बिल से क्या लेना देना. https://twitter.com/AHindinews/status/1904389933881598070

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp