बिहार में बढ़ते अपराध पर RJD का तंज, चौपट राज झेल रहा राज्य, अचेत अवस्था में नीतीश

Patna : बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. आरजेडी ने सहरसा में दुकानदार की हुई नृशंस हत्या को आधार बनाकर कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं और इसे `चौपट राज` बताया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह गंभीर घटनाओं के बीच भी `अचेत अवस्था` में हैं. पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी पर बैठे-बैठे सोते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में एक टीवी स्क्रीन पर राज्य में हुई हत्या की खबर चल रही है. वीडियो के साथ आरजेडी ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा कि डबल इंजन की सरकार के चौपट राज का ये है प्रमाण. सहरसा में गुपचुप और चाउमीन का ठेला लगाने वाले निर्मल शाह का सिर काटकर ले गये अपराधी. परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान की. अचेत हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चौपट राज झेल रहा है बिहार. दरअसल सहरसा जिले में हुई इस नृशंस हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. गुपचुप और चाउमीन का ठेला लगाने वाले निर्मल शाह हर दिन की तरह घर से बाहर निकले. लेकिन देर रात वो घर नहीं लौटे. परिजनों ने कई बार निर्मल शाह को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. इसी दौरान निर्मल शाह जहां दुकान लगाते थे, उससे थोड़ा आगे उनका सिर्फ धड़ पड़ा मिला और सिर गायब था. परिजनों ने कपड़े देखकर मृतक की पहचान की. दुकानदार की सिरकटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
Leave a Comment