Search

PM के बिहार दौरे पर RJD का तंज, अब तक चिताएं भी नहीं जलीं, प्रचार शुरू

  • राज्यवासियों को 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात 
Patna :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. यहां मधुबनी में वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम राज्य को करीब 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी ने उन पर हमला बोला है. आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अब तक पहलगाम हमले में मारे गये लोगों की चिताएं भी नहीं जलीं हैं और देश के पीएम बिहार आकर चुनावी प्रचार और भाषण करेंगे, क्योंकि बिहार में इस वर्ष चुनाव है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि नीतीश-बीजेपी सरकार प्रशासनिक अधिकारियों पर जबरन भीड़ जुटाने का दबाव डाल रहे हैं. सरकार के आदेश पर अधिकारी भीड़ जुटाने और लाने के लिए पंच, सरपंच, वार्ड, समिति और मुखिया को डरा-धमका रहे हैं. उन्हें मधुबनी जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. आरजेडी ने इसे अघोषित आपातकाल करार दिया. कहा कि गरीब राज्यों का पैसा राजनीतिक कार्यक्रम के लिए बहाया जा रहा है. https://twitter.com/RJDforIndia/status/1915069581862850654

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार सार्वजनिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी आज सुबह 11:20 बजे बिहार के मधुबनी पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का आगाज 11:30 बजे से होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य को करीब 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं में गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी कई अहम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है. खास तौर पर, गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखी जायेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस मौके पर 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी भी सौंपेंगे, जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किये गये हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp