Search

यूपी चुनाव में राजद नहीं उतारेगा एक भी उम्मीदवार- तेजस्वी

Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राजद यूपी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा. जरूरत पड़ने पर वो सपा और अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करेगा. राजद यूपी में सिर्फ चुनाव प्रचार करने तक ही सीमित रहेगा.

तेजस्वी यादव और राजश्री ने समर्थकों से की मुलाकात 

बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि राजद यूपी में उम्मीदवार नहीं उतारेगा. तेजस्वी यादव ने साल 2022 के पहले दिन मां राबड़ी देवी और पत्नी राजश्री यादव के साथ आवास पर पहुंचे और समर्थकों से मुलाकात की. समर्थकों से मुलाकात के दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित किया.

आरएसएस को सत्ता में आने से रोकने के लिए जो भी ताकत लगानी पड़ी वह लगायेंगे

तेजस्वी ने कहा कि आरएसएस को सत्ता में आने से रोकने के लिए जो भी ताकत लगानी पड़ी वह लगायेंगे. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी उम्मीदवार उतार रही है. तो राजद क्यों नहीं चुनाव लड़ रही?  इसपर उन्होंने कहा कि यह सबका अपना- अपना फैसला है.

राजश्री यादव ने बिहारवासियों को दी नये साल की शुभकामनाएं

तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी है. मीडिया से बात करते हुए राजश्री ने कहा कि शादी के बाद अपना पहला नया साल वे अपने ससुराल में मना रही हैं. यहां उनको भरपूर प्यार मिल रहा है. पटना काफी अच्छा लग रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp