Search

देवघर में मना राजद का स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने काटा केक

Deoghar : देवघर में राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी का 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में केक काटा गया. मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ फणिभूषण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. फणिभूषण यादव ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय व समावेशी विकास का प्रतीक है. पार्टी अपने सिद्धांतों के प्रति कृत संकल्पित है. हम समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए कटिबंध हैं.

राजद के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कर्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमलोग लालू यादव के चेला है, जो लालूजी कहेंगे हम लोग वही करेंगे. इस अवसर पर भूतनाथ यादव, जमीर अंसारी, प्रमोद यादव, कांति सिंह, सुशीला देवी, मनोज यादव, प्रकाश महथा, सुनील महथास समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp