Chatra: राजद का होली मिलन समारोह रणक्षेत्र में बदल गया. डांस करने से मना करने पर बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार को जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डटमी मैदान में हुई. यहां राजद की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए थे. मंत्री के जाते ही भीड़ बेकाबू हो गई, और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. राजद की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी का कार्यक्रम आयोजित कराया गया था. इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. पथराव में एएसआई दिलीप यादव और जवान अविनाश कुमार घायल हो गये. इनमें एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है.
[wpse_comments_template]