Search

RJD का विजय सिन्हा पर तीखा हमला, पोस्टर जारी कर बुड़बक-घोंचू कहा

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है. राजद और भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच, राजद ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने एक पोस्टर जारी कर विजय सिन्हा को `मंदबुद्धि` और `बुड़बक` करार दिया. राजद ने यह आरोप लगाया कि विजय सिन्हा के पास बैल से भी कम बुद्धि है और वे बिना किसी काम के बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं. https://twitter.com/yuva_rajad/status/1923277627021729832

राजद का कहना है कि जब तक तेजस्वी यादव उन्हें जानकारी नहीं देते, तब तक वे शहीदों को श्रद्धांजलि देने तक नहीं पहुंच पाते. इसके साथ ही पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा-जेडीयू गठबंधन में `निर्बुद्धि` नेताओं की भरमार है, और सिर्फ तेजस्वी यादव ही बिहार के एकमात्र सक्षम नेता हैं. राजद ने पोस्टर में विजय सिन्हा की तस्वीर भी लगाई है, जिसमें लिखा है कि यह हैं बुड़बक विजय सिन्हा, भारत जलाओ पार्टी का नमूना नंबर वन. पोस्टर में यह भी लिखा है कि विजय सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. इनका काम बकैती करना है और उनकी बुद्धि बैल से भी कम है. पोस्टर में आगे लिखा है कि यह घोंचू उपमुख्यमंत्री शहीद को सम्मान देने नहीं पहुंचे हैं और पूछने पर कहते हैं कि तेजस्वी ने नहीं बताया. दरअसल हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के चार जवान शहीद हो गये थे. शहीदों के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री वहां मौजूद थे. इस पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया था.  इसके बाद विजय सिन्हा ने इस पर सफाई दी थी कि उन्हें जानकारी नहीं मिली थी, जिसके कारण वे एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाये.
Follow us on WhatsApp