Ranchi: चारा घोटाला मामले में साजायाफ्ता बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कराया गया है. क्रिटिकल केयर के इंचार्ज डॉ पीके भट्टाचार्या की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. डॉ पीके भट्टाचार्या ने बताया कि उन्हें प्रति मिनट 30 से 40 लीटर हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है. 48 घंटे निगरानी में रखने के बाद ही स्थिति पर कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सीबीआई कोर्ट ने पांच साल सजा और 60 लाख का लगाया है जुर्माना
बता दें कि मंगलवार को जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स लाया गया था. आरके राणा का इलाज बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में चल रहा है. गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू प्रसाद के साथ आरके राणा को भी 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया है.
इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों की फीकी रहेगी होली, 30 प्रतिशत दुकानें ही हो पायी शिफ्ट