Search

RMC :  गलत जानकारी दे चुनाव लड़ने का आरोप, वार्ड 38 के पार्षद दीपक कुमार लोहरा हुए पद मुक्त

Ranchi  :  रांची नगर निगम के कई पार्षद गलत जानकारी देकर चुनाव लड़े थे. नगर विकास विभाग के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से यह जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि पिछले दिनों नगर विकास विभाग ने निगम के वार्ड 38 के पार्षद दीपक कुमार लोहरा को पद मुक्त कर दिया है. पार्षद लोहरा पर निगम चुनाव नामांकन के दौरान गलत शपथ पत्र दाखिल करने और जानकारी छुपाने का आरोप है. इससे पहले वार्ड 39 के पार्षद वेद प्रकाश यादव को भी विभाग द्वारा पदमुक्त किया गया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/RRR-244x300.png"

alt="Rmc :  गलत जानकारी दे चुनाव लड़ने का आरोप, वार्ड 38 के पार्षद दीपक कुमार लोहरा हुए पद मुक्त" width="244" height="300" />

  पार्षद दीपक लोहरा ने शपथ पत्र में दी गलत जानकारियां 

1 - शपथ पत्र में पार्षद ने बताया था कि रांची नगर निगम के वार्ड – 38 अंतर्गत मतदान केन्द्र सं०-38/8 की मतदाता सूची के क्रमांक 293 में इनका नाम दर्ज है तथा इसके अलावा नगरपालिका के किसी मतदाता सूची में इनका नाम दर्ज नहीं है. परंतु जांच में पाया गया है कि पार्षद का नाम मतदान केन्द्र संख्या - 38/1 की मतदाता सूची के क्रमांक- 615 पर दीपक लोहरा, पिता राजकुमार लोहरा नाम से तथा मतदान केन्द्र संख्या - 38 /8 की मतदाता सूची के क्रमांक 293 पर दीपक कुमार लोहरा, पिता - स्वर्गीय राज कुमार लोहरा नाम अंकित है. स्पष्ट है कि दीपक कुमार लोहरा के वार्ड संख्या - 38 अंतर्गत दो मतदान केंद्रों में नाम दर्ज है. इनके द्वार दोनों केंद्रों में अवैध मतदान किया गया है एवं अवैध मत के आधार पर इनका निर्वाचन हुआ है. 2 - इसी तरह दीपक कुमार लोहरा ने निर्वाचन के लिए नामांकन के प्रपत्र - 24 में पियागो पिकप पैन (रजिस्ट्रेशन नंबर - JH01AF0160 ) की जानकारी छुपायी गयी.

वार्ड 39 के वेद प्रकाश यादव भी हो चुके हैं पदमुक्त

इससे पहले 2 जनवरी 2022 को वार्ड 39 के पार्षद पर वर्ष 2018 के चुनाव के दौरान गलत शपथ पत्र दायर किये जाने का आरोप लगा था. इसके साथ साथ चुनाव में अपनी चल-अचल संपत्ति, न्यायालय में लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी भी गलत दी गयी थी. जिसके बाद वार्ड पार्षद के खिलाफ गठित आरोप और बचाव बयान की सुनवाई विभाग स्तर से गठित जांच कमेटी द्वारा की गयी. जिसमे जांच प्रतिवेदन में धुर्वा थाना में पार्षद के खिलाफ कई मामले लंबित होने की बात सामने आयी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp