Ranchi: रांची नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि यूजर चार्ज का भुगतान ना करें. निगम द्वारा यूजर चार्ज पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है. नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने आम लोगों से निवेदन किया है कि सीडीसी कंपनी या निगम के नाम पर यूजर जार्च का भुगतान अभी नहीं करें.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर : रेलवे ने 40 साल से जमे चार खटाल तोड़ अपनी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
उन्होंने कहा कि यूजर चार्ज कलेक्शन के संबंध में निगम की ओर से सूचना प्रकाशित कराई जाएगी. अगली सूचना प्रकाशित होने तक कूड़ा संग्रहण के संबंध में किसी भी प्रकार का User Charge (कूड़ा संग्रहण बिल) का भुगतान नहीं करें.
दरअसल, शहर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सीडीसी को टर्मिनेट करने के बाद निगम ने यह फैसला लिया है. सीडीसी तीसरी कंपनी है जिसे निगम ने टर्मिनेट कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-KGF 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 1000 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, हिंदी वर्जन में 350 करोड़ की कमाई