Search

RMC ने वेजिटेबल मार्केट के दुकानदारों से मांगे दस्तावेज, कहा- सभी को व्यवस्थित करेंगे

Ranchi: रांची नगर निगम ने वेजिटेबल मार्केट में दुकान लगा रहे हैं विक्रेताओं को नोटिस देते हुए कहा गया है कि सभी फुटपाथ दुकानदार अपना दस्तावेज यथा आधार कार्ड राशन कार्ड एवं दो फोटोग्राफ बुधवार अपराह्न चार बजे तक निगम कार्यालय DAY NULM काउंटर में जमा करें.मालूम हो कि नागा बाबा खटाल स्थित नवनिर्मित सब्जी मार्केट में सभी फल एवं सब्जी विक्रेता को स्थल,चबूतरा का निर्धारण किया गया है. नगर निगम इन विक्रेताओं को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करना चाहता है. इसके साथ निगम ने यह भी कहा कि इस अवधि में जो फुटपाथ दुकानदार दस्तावेज जमा नहीं करेंगे उनका स्थल चबूतरा रद्द माना जाएगा. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-mayor-asha-lakra-laid-the-foundation-stone-of-two-schemes-directed-for-quality-work/">रांची

: मेयर आशा लकड़ा ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास, गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश

क्या कहा दुकानदार ने

वेजिटेबल मार्केट मे फल दुकान लगाने वाले नंदकिशोर यादव ने कहा कि  रांची नगर निगम अपनी मनमानी कर रहा है. अगर निगम को दुकानदारों से कागजात चाहिए तो वह हमें एक-दो दिन का समय देना चाहिये था. मगर एक ही दिन में सुबह नोटिस और शाम में कागजात जमा करने का आदेश सही नहीं है. इसी के साथ निगम ने हमें यह भी कहा है कि जो जमा नहीं कर पाएंगे उनका चबूतरा रद्द माना जाएगा. मैंने नगर निगम के पदाधिकारी से बात की और सभी दस्तावेज जमा करने के लिए दो दिन का समय मांगा है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp