Search

RMC ने 75 घंटे में जाकिर हुसैन पार्क का बदला स्वरूप, सीएम ऑफिस ने सराहा

Ranchi :  RMC ने मात्र 75 घंटे में राजभवन के पास स्थित डॉ जाकिर हुसैन पार्क का जीर्णोद्धार किया है. इस पर मुख्यमंत्री ऑफिस ने ट्वीट कर सराहना की है. सीएम ऑफिस ने लिखा है कि डॉ जाकिर हुसैन पार्क का जीर्णोद्धार करते हुए रांचीवासियों के मनोरंजन के लिए फिर से खोला गया. नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की टीम ने 75 घंटे में पार्क का स्वरूप बदल दिया. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को राजधानी शहर के सौंदर्यीकरण और पार्कों की उचित देखभाल का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर प्राधिकरण निदेशालय के तहत रांची नगर निगम ने शहर के लोगों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इसके तहत `रमणीक रांची` नामक एक समर्पित योजना भी शुरू की गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/zakir11.jpg"

alt="" width="1080" height="1280" />

आठ साल से बंद होने के कारण खराब थी पार्क की स्थिति

डॉ. जाकिर हुसैन पार्क की स्थिति काफी खराब थी. विगत आठ वर्ष से पार्क बंद पड़ा था और देखभाल के अभाव में जहां-तहां घनी झाड़ियां उग आई थीं. पार्क में लगे झूले खराब हो चुके थे. गेट में भी जंग लगा हुआ था और जहां तहां गंदगी का अंबार था. लोगों को याद भी नहीं रहा था कि वहां कोई पार्क भी था. लेकिन, नगर निगम की टीम ने दिन- रात मेहनत कर झाड़ियों व गंदगी को साफ किया. पार्क में लगे झूलों को दुरुस्त किया गया. नये झूले भी लगाये गये हैं. पार्क में रोशनी की बेहतरीन व्यवस्था की गई है और रात में भी वह जगमगा रहा है. रंग-रोगन और नये स्वरूप में पार्क जनता को समर्पित किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें- RDBA">https://lagatar.in/the-counting-of-votes-for-rdba-elections-continues-after-4-rounds-of-counting-who-is-ahead-and-who-is-behind/">RDBA

चुनाव की मतगणना जारी, 4 राउंड की गिनती के बाद कौन आगे कौन पीछे ? जानिये काउंटिंग से जुड़ी पूरी अपडेट
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/zakir13.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/zakir12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

हमारे सहयोगी, सफाई कर्मचारियों का संयुक्त प्रयास था, देखकर गर्व होता है : मुकेश कुमार

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया है कि पार्क को सुव्यवस्थित स्थिति में लाना एक कठिन लक्ष्य था, लेकिन हमने समय सीमा के भीतर इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक मिशन मोड पर काम किया. यह हमारे सहयोगी, सफाई कर्मचारियों एवं अन्य का संयुक्त प्रयास था. अब हम सभी को यह देखकर गर्व होता है कि अगर हम प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं, तो सुखद परिणाम हमारे सामने आता है. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/rims-ctvs-department-made-a-record-in-open-heart-surgery-world-class-modular-ot-became-a-boon-for-the-poor/">रिम्स

CTVS विभाग ने ओपन हार्ट सर्जरी में बनाया कीर्तिमान, विश्वस्तरीय मॉड्यूलर ओटी गरीबों के लिए बना वरदान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp