Search

RMC : शिड्यूल रेट में बदलाव पर ठेकेदारों ने वर्तमान सिस्टम पर उठाया सवाल, भविष्य के सभी टेंडरों के बहिष्कार का फैसला

Ranchi  :  रांची नगर निगम के किसी भी टेंडर में शिड्यूल रेट में कमी किये जाने के सरकारी निर्देश का अब ठेकेदारों द्वारा विरोध शुरू हो गया है. ठेकेदारों का कहना है कि सरकारी निर्देश से सभी इस सिस्टम से इतने मर्ममाहत हैं कि आने वाले सभी टेंडरों का बहिष्कार करेंगे. बहिष्कार का कारण बताते हुए ठेकेदारों का कहना है कि सरकारी निर्देश में अब शिड्यूल रेट से 30 प्रतिशत से कम पर टेंडर डाले जाने का निर्देश जारी हुआ है. पहले यह प्रावधान 10 प्रतिशत तक था. इसी का हम सभी ठेकेदार विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध का एक नजारा शुक्रवार को इंजीनियरिंग शाखा में देखने को मिला. रांची नगर निगम की 9 योजनाओं के टेंडर में ठेकेदारों ने बहिष्कार कर दिया. विरोध को देख रांची नगर निगम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जो भी ठेकेदार टेंडर का बहिष्कार करेंगे, मनमानी करने की कोशिश करेंगे, उन्हें निगम तीन साल के काली सूची में डाल देगा. इसे भी पढ़ें – Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-after-t20-a-pile-of-dirt-the-municipal-corporation-presented-an-example-of-a-quick-cleaning-campaign/">Ranchi

 : टी20 के बाद गंदगी का अंबार, नगर निगम ने पेश की त्वरित सफाई अभियान की मिसाल

अधिकांश ठेकेदारों ने टेंडर के विरोध में नारेबाजी  की

इससे पहले निगम में टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही पहले से उपस्थित अधिकांश ठेकेदारों ने टेंडर के विरोध में नारेबाजी भी की. पैवर्स ब्लॉक की एक योजना में 2 ठेकेदारों ने शनिवार दोपहर को टेंडर डाल दिया. वहां मौजूद ठेकेदारों ने टेंडर डालने वाले ठेकेदारों का विरोध किया. लेकिन उन ठेकेदारों ने बाकी ठेकेदारों की एक नहीं सुनी. इसे लेकर वहां जमकर हंगामा भी हुआ. आखिरी समय में दो ठेकेदारों ने टेंडर डाल दिया. ठेकेदारों ने टेंडर डालने आए ठेकेदार को काफी समझाया मगर वह नहीं माने. इसे लेकर ठेकेदारों के बीच दो गुट बन गए. इसके बाद विरोध कर रहे सभी ठेकेदारों का निगम के बाहर जमकर हंगामा हुआ. बता दें कि शनिवार को रांची नगर निगम की लगभग 8 करोड़ रुपये की 10 योजनाओं का टेंडर होना था. इन 10 योजनाओं में पैवर्स ब्लॉक की योजनाएं शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/seven-found-corona-infected-in-jamshedpur-positive-woman-dies-in-sonari/">जमशेदपुर

में सात मिले कोरोना संक्रमित, सोनारी में पॉजिटिव महिला की मौत

इन दिनों निगम में सारे टेंडर कम रेट पर डाला जा रहा

एक ठेकेदार विवेक कुमार ने बताया कि सरकारी निर्देश के बाद इन दिनों निगम में सारे टेंडर कम रेट पर डाला जा रहा है. कम रेट करीब 28 से 30 प्रतिशत तक डाला जा रहा है. पूर्व में ठेकेदारों को पीसीसी का रेट 5200 प्रति घनमीटर मिलता है, जो अब घटाकर 4800 रुपये घनमीटर कर दिया गया है. प्रतिदिन रेट कम किया जाता रहा है. इसी तरह से एनजीटी के निर्देश के कारण बालू उठाव नहीं हो रहा है. इससे बालू का रेट भी काफी बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें – कृषि">https://lagatar.in/martyr-status-should-be-given-to-the-farmers-who-died-in-the-anti-agriculture-movement-ap-singh/">कृषि

कानून विरोधी आंदोलन में मरे किसानों को दिया जाये शहीद का दर्जा : एपी सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp