Ranchi : बात महज चार माह पहले की है, जब मेयर आशा लकड़ा पर अपने क्षेत्र का पक्षपात कराने का आरोप लगाते हुए कई पार्षदों ने सत्तारूढ़
झारखंड">https://en.wikipedia.org/wiki/Jharkhand">झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. ये वे पार्षद थे, जो किसी न किसी तरह से जेएमएम, आरजेडी या कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. ठीक उसके अगले दिन बीजेपी समर्थक पार्षदों ने मेयर की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी आरोपों का खंडन किये थे. आज स्थिति बदल चुकी है. आज कमोवेश अधिकतर पार्षद मेयर आशा लकड़ा पर हठधर्मिता करने का आरोप लगा रहे उनके खिलाफ गोलबंद तो हो ही गये हैं. साथ ही वे मेयर व डिप्टी मेयर की भी भूमिका में सामने आ गये हैं. कारण बना है बढ़ती गर्मी को देख अपने वार्ड के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाना. इसे भी पढ़ें :
रांची">https://english.lagatar.in/bishop-found-16-corona-positive-at-westcott-school-teachers-and-staff-among-the-infected/45123/">रांची के बिशप वेस्टकॉट स्कूल में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में टीचर और स्टाफ शामिल
एएमसी ने किया कई वार्डों का निरीक्षण, कई पार्षद रहे उपस्थित
शुक्रवार को चार पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार के साथ हरमू व किशोरगंज इलाके में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया था. आज यानी शनिवार को कई पार्षदों ने हिंदपीढ़ी इलाके में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान अपर नगर आयुक्त उपस्थित थे. निरीक्षण करने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद सह वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि मो.असलम, वार्ड 16 अरूण झा, वार्ड 27 के ओमप्रकाश, वार्ड 23 की साजदा खातून सहित कई संगठन के लोग भी उपस्थित थे.
हठधर्मिता से स्थगित हुई निगम परिषद की बैठक
पूर्व वार्ड पार्षद मो. असलम ने कहा, पिछले दिनों जल संकट, कोरोना सहित विकास से जुड़े कामों को लेकर निगम परिषद की बैठक बुलायी गयी. लेकिन मेयर की हठधर्मिता के कारण बोर्ड की बैठक केवल हंगामा बनकर स्थगित हो गई. इससे जनहित के मुद्दे इस हंगामे के बलि चढ़ गए. मेयर और वर्तमान नगर आयुक्त तथा तत्कालीन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियो की अनबन की खबर जगजाहिर है, जो मेयर की हठधर्मिता का उदाहरण है.
काम के लिए लोगों ने जनप्रतिनिधि चुना है न कि AC Room में बैठने के लिए
पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि जनता ने उन्हें जनता का काम के लिए जनप्रतिनिधि चुना है. न कि AC Room में बैठ कर रहने के लिए. जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए उनके बीच जाकर ही जनहित के कार्य किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक स्थगित होने के बाद कुछ पार्षदों ने यह निर्णय लिया था कि मेयर की गलती की सजा जनता को भुगतने नही दिया जाएगा. हम सब निगम के पदाधिकारियों के सहयोग लेकर कम से कम जल संकट को दूर करने का प्रयास करेंगे. इसी कड़ी में शनिवार को वार्ड 15, 16, 22, और 23 की स्थिति का जायजा लिया गया. अपर नगर आयुक्त ने टीम के साथ वार्डों के अधिकतर मोहल्ले का दौरा किया.
मेयर आशा लकड़ा के रवैये से विकास काम हो रहा प्रभावित
वार्ड 34 के पार्षद विनोद सिंह ने मेयर पर हमला कर कहा कि विकास से जुडी योजनाओं या कोई सवाल उठाने पर उनके द्वारा पार्षदों पर असंसदीय टिप्पणी करना उनके स्वभाव का हिस्सा बन चुका है. वार्ड पार्षदों में मेयर के खिलाफ काफी रोष है. उनके रवैये से विकास काम काफी प्रभावित हो रहा है.
Leave a Comment