Ranchi: मॉनसून से पहले रांची नगर निगम शहर की सफाई में लगी हुई है. सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई की जा रही है. सोमवार को उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायला लिया. इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजरों को कई निर्देश दिये. इसे पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-member-committee-to-investigate-juscos-non-delivery-of-electricity-connection-in-tata-lease-area/">जमशेदपुर
: टाटा लीज क्षेत्र में जुस्को द्वारा बिजली कनेक्शन नहीं देने की चार सदस्यीय समिति करेगी जांच नालियों में प्लास्टिक ना फेंकने की अपील उप नगर आयुक्त ने लोगों से आग्रह किया वे नालियों में प्लास्टिक या अन्य तरह की फंसने वाली चीजें ना फेंके. इससे नालियों में जाम लगता है जिससे लोगों को परेशानी होती है. साथ ही उन्होंने नालियों पर अतिक्रमण ना करने की भी आग्रह किया. मौके पर सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी नगर प्रबंधक सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-elections-aditya-sahu-meets-sudesh-mahto-strategy-to-collect-victory-figures-made-in-bjp-legislature-party-meeting/">राज्यसभा
चुनाव : सुदेश महतो से मिले आदित्य साहू, बीजेपी विधायक दल की बैठक में बनी जीत के आंकड़े जुटाने की रणनीति
RMC: उप नगर आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

Leave a Comment