Search

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख RMC ने शुरू किया सैनिटाइजेशन अभियान

Ranchi : शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची नगर निगम- RMC अब पूरी तरह से महामारी की रोकथाम में लग गया है. एहतियातन कदमों की कड़ी में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर रांची शहर में बृहत पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. अभियान की शुरुआत कचहरी चौक स्थित नगर निगम भवन से की गई. इसमें शहर के समीप प्रमुख पथों, गली मोहल्लों में गाइडलाइंस के अनुसार सैनिटाइजेशन के लिए वाहन और बैटरी चालित नैपशेक स्प्रे मशीन और मानव चलित नैपशेक स्प्रे मशीन सभी वार्ड के लिए रवाना की गई.

अलग-अलग टीम शहर में चला रही अभियान

अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार ने सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर किरण कुमारी सहित पूरी टीम के साथ निगम कार्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक, महात्मा गांधी मार्ग से राजेंद्र चौक तक स्वयं सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया. उसके बाद शहर में अवस्थित सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों में यह कार्य किया गया.

अभियान में कुल 16 वाहन लगे हुए हैं

अलग-अलग टीम शहर में सैनिटाइजेशन का काम करने शुरू की है. अभियान में कुल 16 वाहन और प्रति वार्ड में 05-06 स्प्रे मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में रांची नगर निगम आम जनों के सहायता के लिए खड़ी है. उनके द्वारा स्वयं सभी कार्यों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है.

इसके अलावा नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा 21 शवों का घाघरा स्थित स्वर्णरेखा घाट पर शवदाह की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. नगर निगम की टीम के द्वारा उचित मात्रा में ट्रैक्टर लकड़ियों की व्यवस्था की गई. साथ ही शवदाह में विधि विधान के अनुसार इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई. रांची में पहला कोविड मरीज पाए जाने की तिथि से आज तक कोविड -19 से बचाव के लिए निगम काम कर रहा है.

Follow us on WhatsApp