RMC: नगर आयुक्त ने ट्रैफिक ऑर्डिनेंस की बुलायी बैठक, दिये कई निर्देश

Ranchi : रांची नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में ट्रैफिक ऑर्डिनेंस कमेटी की समीक्षा बैठक बुलाई गई. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि रांची शहर में स्थापित ट्रैफिक सिग्नलों की टाइमिंग ठीक प्रकार से व्यवस्थित नहीं होने की वजह से कुछ चौक-चौराहों पर अनावश्यक रूप से जाम लग जाता है, एवं वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर नगर आयुक्त के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि रांची स्मार्ट सिटी के द्वारा चयनित एजेंसी हनीवेल से संपर्क स्थापित कर पूरे शहर के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग को ठीक प्रकार से सेट कराया जाये. ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सके. चौक-चौराहे पर वाहन चालकों को अधिक समय तक रूकना ना पड़े.
Leave a Comment