Search

RMC: नगर आयुक्त ने ट्रैफिक ऑर्डिनेंस की बुलायी बैठक, दिये कई निर्देश

Ranchi : रांची नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में ट्रैफिक ऑर्डिनेंस कमेटी की समीक्षा बैठक बुलाई गई. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि रांची शहर में स्थापित ट्रैफिक सिग्नलों की टाइमिंग ठीक प्रकार से व्यवस्थित नहीं होने की वजह से कुछ चौक-चौराहों पर अनावश्यक रूप से जाम लग जाता है, एवं वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर नगर आयुक्त के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि रांची स्मार्ट सिटी के द्वारा चयनित एजेंसी हनीवेल से संपर्क स्थापित कर पूरे शहर के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग को ठीक प्रकार से सेट कराया जाये. ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सके. चौक-चौराहे पर वाहन चालकों को अधिक समय तक रूकना ना पड़े.

100-150 सेकेंड करना पड़ता है इंतजार

आगे नगर आयुक्त ने कहा कि करम टोली चौक, रातू रोड चौक एवं जेल चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर नागरिकों को 100-150 सेकेंड तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. क्योंकि इन ट्रैफिक सिग्नलों का संचालन वर्तमान में मैनुअल मोड पर किया जा रहा है. जिससे वहां पर तैनात पुलिसकर्मी ऑपरेट करते हैं. नगर आयुक्त के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि चौक-चौराहों पर सिग्नल का संचालन ऑटोमेटिक कंट्रोल ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक), पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक), जैम टेक्निकल स्मार्ट सिटी, जिला परिवहन अधिकारी, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त हनीवेल के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp