Ranchi : शुक्रवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पीएमएवाई के विभिन्न घटकों की समीक्षा की गई. जिसमें मुख्य रूप से 7 दिनों के अंदर लंबित इकरारनामा शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इकरारनामा में आ रहे खतियान पर दस्तावेजों एवं अन्य से संबंधित निर्देश दिए गए. वर्टिकल चार अंतर्गत वर्ष 18-19, 19-20 में अपूर्ण लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ में यह भी आदेश दिया गया कि जियो टैगिंग के पश्चात लाभुकों को राशि हस्तांतरित होने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. वैसे लाभुक जिनके द्वारा अब तक आवास निर्माण शुरू न किया गया हो, उन्हें कैंप के माध्यम से प्रेरित किया जाए. वर्टिकल तीन अंतर्गत रिक्त आवासों को नियमानुसार आवंटन कराना सुनिश्चित किया जाए.
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सीएलटीसी एवं संबंधित कंसलटेंट आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – पूजा सिंघल प्रकरण पर MLA विनोद सिंह की टिप्पणी- सरकारें बचाती रही है भ्रष्ट अफसरों को