के रिपोर्टर ने जब विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तो कई इलाके में खुले में कचरा फेंका पाया. कचरे से नालियां जाम मिली. राजधानी रांची को पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था. इसके बाद निगम की ओर से रांची को साफ-सुथरा बनाने और संवारने का काम तेजी से शुरू हुआ. इसे भी पढ़ें : गर्भपात">https://lagatar.in/us-supreme-court-decision-on-abortion-did-not-go-down-well-with-americans-joe-biden-obama-kamala-harris-angry-america-will-go-back-150-years/">गर्भपात
पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अमेरिकियों को रास नहीं आया, जो बाइडेन, ओबामा, कमला हैरिस नाराज, अमेरिका 150 साल पीछे चला जायेगा
10 टीम सिटी के सभी 53 वार्डों में घूमती है
खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर नकेल कसने के लिए नगर निगम की 10 इंफोर्समेंट टीम सिटी के सभी 53 वार्डों में घूमती है और सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूलती है.कंप्लेन से भी पहुंचती है टीम
इंफोर्समेंट टीम या पार्षद के पास कंप्लेन करने से भी इंफोर्समेंट की टीम मौके पर पहुंच कर खुले में कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वसूलती है.सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
नगर निगम खुले में कूड़ा फेंकने वालों की निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन से भी मदद लेता है. स्मार्ट सिटी की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुले में कूड़ा फेंकनेवालों को चिन्हित किया जा रहा है. इन कैमरों की निगरानी कमांड कंट्रोल रूम से की जा रही है. इन कैमरों के फुटेज की जांच सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक की जाती है. स्मार्ट सिटी ने रांची की विभिन्न सड़कों पर लगभग 750 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इन कैमरों के फुटेज देखकर निगम की इंफोर्समेंट टीम लोगों पर कार्रवाई करती है.रांची को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम संकल्पित
सिटी मैनेजर अंबुज ने बताया कि रांची को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम संकल्पित है. शहर में गंदगी फैलाने वालों पर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले पांच वर्षों में इंफोर्समेंट की टीम लोगों से 3.5 करोड़ रुपए वसूल चुकी है. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-politics-turned-violent-rebel-mlas-office-vandalized-sanjay-raut-said-outrage-among-people-we-cannot-stop/">महाराष्ट्रकी राजनीति हिंसक हुई, बागी विधायक के कार्यालय में तोड़-फोड़, संजय राउत ने कहा, लोगों में आक्रोश, हम रोक नहीं सकते [wpse_comments_template]

Leave a Comment