के कई इलाके में हुए अवैध निर्माण कार्य को लेकर रांची नगर निगम सख्ती बरत रहा है. इसी कड़ी में हिनू नदी के किनारे बने 52 अवैध भवन मालिकों को पहले ही नोटिस दिया गया है. अब नदी किनारे बनी अवैध चहारदीवारी पर भी निगम ने अपना डंडा चलाना शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://english.lagatar.in/government-again-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/">कोरोना
पर सरकार फिर सख्त : स्कूल-कॉलेज, जिम-पार्क बंद, होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 प्रतिशत ही उपस्थिति
RMC का डंडा चला : अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू
मंगलवार को निगम की इंफोर्समेंट टीम ने नदी किनारे सटी भूमि पर निर्मित अवैध चहारदीवारी को तोड़ इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू किया. इस दौरान नक्शा शाखा व इंफोर्समेंट टीम के सदस्य मौजूद थे. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दिये आदेश के बाद निगम यह सख्ती बरत रहा है.हाईकोर्ट के आदेश के बाद भवनों की हो रही जांच
हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगम द्वारा हिनू नदी किनारे निर्मित भवनों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान पाया गया कि 52 लोगों के पास निगम से पास नक्शा ही नहीं है. नगर निगम की टीम ने उन सभी को नोटिस जारी किया है. https://english.lagatar.in/kovid-investigation-worker-did-not-reach-rims-a-sample-collection-of-just-50-people-took-place/46162/https://english.lagatar.in/government-again-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/
Leave a Comment