Search

जलसंकट पर वरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में RMC ने बनाया संयुक्त कार्य दल

Ranchi : बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजधानी रांची">https://en.wikipedia.org/wiki/Ranchi">रांची

के कई वार्डों में जलसंकट बढ़ता जा रहा है. विभिन्न वार्डों में आम जनों और पार्षद से जलसंकट की शिकायत लगातार मिल रही है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने जलापूर्ति के संकट को दूर करने के लिए प्रशासनिक एवं तकनीकी पदाधिकारियों का एक संयुक्त दल गठन किया है. यह दल निगम के सभी 52 वार्डों में काम करेगा. इसे भी पढ़ें : RMC:">https://english.lagatar.in/rmc-councilors-mobilized-against-mayor-asha-lakra-going-beyond-politics/45161/">RMC:

राजनीति से परे हटकर मेयर आशा लकड़ा के खिलाफ गोलबंद हुए पार्षद

वार्ड का बंटवारा किया है अधिकारियों ने

संयुक्त दल में अपर नगर आयुक्त से लेकर स्वास्थ्य पदाधिकारी व इंजीनियरिंग शाखा के कर्मी भी जुड़े हैं. सभी वरीय पदाधिकारियों के बीच वार्ड का बंटवारा किया गया है. उनके साथ अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, सिटी मैनेजर और कनीय अभियंता को भी प्रतिनियुक्त किया गया है जो पानी की समस्या दूर करने पर काम करेंगे. नगर आयुक्त के निर्देश पर बनाई गई कमेटी अपने अपने वार्ड ने खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने, मिनी एचवाईडीटी की मरम्मत कराने, पानी के कनेक्शन में हो रही दिक्कत को दूर करने के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति से संबंधित समस्या को भी दूर करने के लिए समन्वय बनाएगी.

किनको कहां की जिम्मेवारी मिली

वार्ड 24 से 36 के वरीय प्रभारी अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार को बनाया गया है. वार्ड 11 से 20 के वरीय प्रभारी उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन को बनाया गया है. वार्ड 21 से 23 और 37 से 43 की जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह को दी गई है. वार्ड 44 से 53 की जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी और वार्ड 1 से 10 तक के वरीय प्रभारी स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण को बनाया गया है. https://english.lagatar.in/rmc-councilors-mobilized-against-mayor-asha-lakra-going-beyond-politics/45161/

https://english.lagatar.in/convicted-in-fraud-case-sentenced-to-three-years-and-fined-ten-thousand-rupees/45213/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp