Ranchi : वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को लेकर 25 मार्च को रांची नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई है. मेयर आशा लकड़ा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त को स्थायी समिति की बैठक आहूत करने का निर्देश दिया गया है. स्थायी समिति की बैठक की तिथि और समय भी निर्धारित कर दी गई है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-21-march-boeing-737-crashes-in-china-why-is-corporation-hospital-closed/">शाम
की न्यूज डायरी।।21 मार्च।। चीन में Boeing 737 क्रैश। क्यों बंद है निगम अस्पताल। आरके राणा की स्थिति गंभीर। धामी बने UK CM। बीरेन सिंह दूसरी बार बने मणिपुर CM। आयुष्मान कार्डधारकों के 250 करोड़ का क्लेम पेंडिंग। बिहार के अलावा कई वीडियो।। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी नगर आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को लेकर निगम परिषद की बैठक बुलाने के लिए फाइल भेजी थी. परंतु संबंधित फाइल के साथ उन्होंने एजेंडा नहीं भेजा था. इसलिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया था कि रांची नगर निगम के विभिन्न विभागों से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के लिए प्रस्ताव प्राप्त कर एजेंडा भेजें. अब एजेंडा प्राप्त होने पर तिथि निर्धारित की गई है. इसे भी पढ़ें-TSPC">https://lagatar.in/tspc-subzonal-commander-kishun-ganjhus-bail-hearing-in-hc-court-seeks-criminal-record-and-case-diary/">TSPC
सबजोनल कमांडर किशून गंझु की बेल पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने मांगा क्रिमिनल रिकॉर्ड और केस डायरी [wpse_comments_template]
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को लेकर RMC स्थायी समिति की बैठक 25 मार्च को

Leave a Comment