Ranchi : राजधानी रांची में होली एवं शब-ए-बारात को देखते हुए नगर निगम ने विशेष सफाई की शुरुआत की है. इस दौरान झाडू करना, कूड़ा उठाव, डोर-टू डोर गार्बेज उठाव, ब्लीचिंग पाउडर, घासों की कटाई और फॉगिंग फॉगिंग का काम किया जाएगा. इस विशेष सफाई अभियान की शुरुआत मेयर आशा लकड़ा एवं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. इस दौरान निगम कार्यालय में सफाईमित्रों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर, सभी सफाईमित्र एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-14-march-holiana-happened-in-jharkhand-assembly-ipcc-warned-on-climate-change/">शाम
की न्यूज डायरी।।14 मार्च।। होलियाना हुआ झारखंड विधानसभा।जलवायु परिवर्तन पर IPCC ने चेताया।6 माह से ठप है जैक बैठक।आरके राणा रिम्स इमरजेंसी में भर्ती। BCCI ने बदला IPL 2022 नियम। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]
RMC ने की विशेष सफाई अभियान की शुरूआत, मेयर ने तिलक लगाकर सफाई मित्रों का बढ़ाया हौसला

Leave a Comment