Ranchi : शहर में कचरा उठाने वाली कंपनी सीडीसी के सुपरवाइजर अपनी मांगों को लेकर शनिवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे. ये लोग बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे थे. सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी से अपनी समस्याओं को लेकर मिलना चाहते थे, मगर व्यस्तता के कारण शीतल कुमारी इनसे नहीं मिल पायीं. बताते चलें कि रांची नगर निगम ने शहर में कचरा उठाने के लिए सीडीसी को टेंडर दिया है. 53 वार्ड में ये सभी सुपरवाइजर कार्यरत हैं. अपने वार्ड की देखभाल करना इन्हीं सुपरवाइजर के जिम्मे है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-martyrdom-day-of-amar-shaheed-thakur-vishwanath-shahdev-was-celebrated-with-simplicity/">रांची
: अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव का शहादत दिवस सादगी के साथ मनाया गया [wpse_comments_template]
RMC : मांगों को लेकर पहुंचे सीडीसी के 53 वार्डों के सुपरवाइजर खाली हाथ लौटे

Leave a Comment