मेयर आशा लकड़ा ने क्या कहा
इस मामले पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा है की 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्त हो जाएगा. इससे पूर्व रांची नगर निगम का बजट (2022-23) पारित कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में शहर के विकास कार्यों के लिए केंद्र व राज्य सरकार से पर्याप्त फंड आवंटित किया जा सके. उन्होंने ये भी कहा कि नगर आयुक्त के माध्यम से स्थायी समिति की बैठक को लेकर तिथि निर्धारित करने के लिए फाइल भेजा गया था, परंतु फाइल में बजट को लेकर रांची नगर निगम के किसी भी विभाग का प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया था. इस कारण नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के लिए रांची नगर निगम के विभिन्न विभागों से प्रस्ताव प्राप्त करें. इसे भी पढ़ें-खस्ताहालत">https://lagatar.in/sonia-gandhi-set-a-record-of-holding-the-post-of-congress-president-for-22-years-in-the-midst-of-deteriorating-condition/">खस्ताहालतके बीच सोनिया गांधी ने 22 साल कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने का बनाया रिकार्ड उन्होंने कहा कि बजट में इमरजेंसी फायर सर्विस, हेल्थ सर्विस व एजुकेशन सर्विस को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही मेयर ने कहा है की बजट में इमरजेंसी फायर सर्विस, हेल्थ सर्विस व एजुकेशन सर्विस को भी अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा, ताकि इन कार्यों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरा किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में संबंधित विषयों को बजट में शामिल किया गया था, लेकिन इस कार्य के लिए विभागीय स्तर से फंड उपलब्ध नहीं कराया गया. झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत इमरजेंसी फायर सर्विस, हेल्थ व एजुकेशन सर्विस को नगर निगम के कोर फंक्शन में शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें-Ranji">https://lagatar.in/ranji-trophy-jharkhand-made-the-fourth-huge-score-shahbaz-nadeem-and-rahul-shuklas-brilliant-innings-against-nagalandlagatar/">Ranji
Trophy: झारखंड ने बनाया चौथा विशाल स्कोर, नगालैंड के खिलाफ शाहबाज नदीम और राहुल शुक्ला की शानदार पारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment