स्पोर्टिंग का दो दिवसीय टीम चयन शिविर सम्पन्न, नामों की घोषणा शीघ्र
पहले चरण में चार आइटम की बिक्री, दूसरे के लिए निकाला टेंडर
बीते 30 सितंबर को टेंडर निकाल कर निगम ने बकरी बाजार के अलावा आरएमसी के पुराने बिल्डिंग, नागाबाबा खटाल, बिरसा चौक, बड़ा तालाब विवेकानंद प्रतिमा के समक्ष पड़े स्क्रैप हटाने का फैसला किया है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. RMC के मार्केंट शाखा की मानें, चार स्क्रैप आइटम (जैसे सोडियम लैंप) को पहले चरण में बेचा गया है. हालांकि पार्टी ने निगम को राशि का भुगतान नहीं किया है, इस कारण स्क्रैप को उठाने का निर्देश अभी जारी नहीं हुआ है. दूसरे चरण में चार स्क्रैप आइटम को बेचने काम जल्द शुरू होगा.भाजपा नेता ने कहा, प्रधानमंत्री भी मैदान की बात करते हैं. दिया कुछ सुझाव
बकरी बाजार को पार्किंग स्थल बनाने के निगम के फैसले पर भाजपा सांसद ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा है कि पार्किंग ज़रूरी है, पर हवा और बच्चों-बुजुर्गों के लिए मैदान भी उतनी ही जरूरी है. प्रधानमंत्री भी यही बात कहते हैं. पर आज बात सिर्फ पार्किंग की हो रही है. आखिर में टाउन प्लानर किस काम के? भाजपा नेता ने कुछ सुझाव भी दिया है.अखबारों के मुताबिक अपर बाजार के बकरी बाजार में पार्किंग बनाने का फैसला हो चुका।पार्किंग ज़रूरी है, पर हवा और बच्चों-बुजुर्गों के लिए मैदान भी, मोदी जी भी कहते हैं। पर बात सिर्फ़ पार्किंग की होती है। टाउन प्लानर किस काम के?@HemantSorenJMM">https://twitter.com/HemantSorenJMM?ref_src=twsrc%5Etfw">@HemantSorenJMM
">https://twitter.com/FJCCI?ref_src=twsrc%5Etfw">@FJCCI
@smartcityranchi">https://twitter.com/smartcityranchi?ref_src=twsrc%5Etfw">@smartcityranchi
@rmccommissioner">https://twitter.com/rmccommissioner?ref_src=twsrc%5Etfw">@rmccommissioner
@FJCCI
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) October">https://twitter.com/maheshpoddarmp/status/1444541835485925379?ref_src=twsrc%5Etfw">October
3, 2021
- अतिक्रमण हटायें.
- ग्रिल फेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र को घेरें.
- मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए वॉकिंग ट्रैक बनाएं.
- बाहरी बाड़ के चारों ओर पेड़ लगाएं.
- बची हुई जमीन का इस्तेमाल पार्किंग और दुर्गा पंडाल के आयोजन के लिए करें.
Week Special: दो बेजुबानों की प्रेम कहानी,नन्हे सम्राट पर प्रेम लुटा रही लखी [wpse_comments_template]
Leave a Comment