निगम की तरफ से दुकान देने में पहले ही विलंब हो चुका है : उपमहापौर
टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य उपमहापौर ने कहा कि नागा बाबा खटाल में सब्जी मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए दुकानें आवंटित की जा रही हैं. 144 लोगों को दुकानें आवंटित हो चुकी है. बाकी दुकान भी जल्दी आवंटित की जाएगी. हमारी योजना है कि उचित लोगों को समय पर दुकानें दी जाए. निगम की तरफ से दुकान देने में पहले ही विलंब हो चुका है.239 दुकानों के लिए होनी है लॉटरी
दूसरे चरण की लॉटरी के लिए नगर निगम ने फुटपाथ दुकानदारों से वर्ष 2016 में हुए सर्वे की रसीद की कॉपी, आधार कार्ड और फोटो लिया है. दुकानदारों द्वारा मुहैया कराए गए कागजात का मिलान वर्ष 2016 के सर्वे से किया जा रहा है. जिनका नाम सर्वे सूची में होगा, उन्हें दुकानें आवंटित की जायेंगी. दुकान ना पाने वाले ज्यादातर दुकानदार अब भी सड़क किनारे ही दुकानें लगा रहे हैं. इस वजह से खरीदारों की भीड़ वेजिटेबल मार्केट में नहीं पहुंच रही है. कमाई ना होते देख वेजिटेबल मार्केट में जगह पाने वाले दुकानदार भी सड़क किनारे ही दुकान लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - मूडीज">https://lagatar.in/moodys-expressed-apprehension-russia-ukraine-conflict-may-affect-crude-oil-natural-gas-prices-may-rise/">मूडीजने आशंका जाहिर की : रूस-यूक्रेन टकराव का कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस पर असर संभव, बढ़ सकती हैं कीमतें wpse_comments_template

Leave a Comment