Search

1000 ऑक्सीजन सिलेंडर और दो-दो एंबुलेंस और शव वाहन खरीदेगा RMC, कर्मियों को मिलेंगे अतिरिक्त 2000 रुपये

रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में फैसला, नागरिक सुविधा मद की राशि खर्च कर राजधानीवासियों को सुविधाएं देने की कवायद

Ranchi  :  पिछले कई दिनों से जारी गतिरोध के बाद सोमवार को रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गयी. मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस ऑनलाइन बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इसमें सबसे प्रमुख निर्णय यह था कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देख रांची नगर निगम अपनी सुविधा मद से 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद करेगा.

फिलहाल निगम अभी 500 सिलेंडर खरीदेगा. उसके बाद जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त 500 सिलेंडर खरीदेगा. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार, स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी सहित स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. इसमें पार्षद अरूण कुमार झा, विनोद सिंह, उर्मिला यादव, अर्जुन यादव, आनंद मूर्ति, सविता लिंडा, ओमप्रकाश, प्रीति रंजन शामिल हैं.

जानिये, कोरोना संक्रमण को देख स्टैंडिंग कमेटी में क्या निर्णय लिये गये

  • सभी श्मशान घाटों में नगर निगम अपने बल पर लकड़ी उपलब्ध कराएगा.
  • सभी कब्रिस्तानों में जेसीबी की मुफ्त व्यवस्था नगर निगम करेगा.
  • अभी निगम कुल 500 सिलेंडर की खरीद करेगा. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त 500 सिलेंडर की और खरीद की जाएगी.
  • निगम हर एक वार्ड में 1-1  सैनिटाइजिंग गाड़ी उपलब्ध कराएगा. यह गाड़ी भाड़ा पर ली जाएगी..
  • निगम अपनी नागरिक सुविधा मद से रांची नगर निगम दो एंबुलेंस और दो शव वाहन को खरीदेगा.
  • सभी वार्ड कार्यालय में पैरासिटामोल, विटामिन-C और मल्टी विटामिन गोली की व्यवस्था की जाएगी. यह दवाई गरीबों को बुखार-खांसी होने पर मुफ्त दी जाएगी.  
  • सभी सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराया जाएगा.
  • सभी सफाई कर्मियों को 2000 रुपये अतिरिक्त प्रति महीना की दर से दिया जाएगा. यह वेतन अप्रैल महीने से तब तक मिलेगा, जब तक कोरोना संक्रमण का काल रहता है.

बता दें कि इसमें से सभी श्मशान घाटों को लकड़ी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव डिप्टी मेयर द्वारा लाया गया था. वहीं दो एंबुलेंस और दो शव वाहन खरीदने, सभी वार्ड कार्यालय में दवा की व्यवस्था करने सहित कर्मियों को अतिरिक्त 2000 रुपये का प्रस्ताव वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने दिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp