Search

RMC अब अग्निशमन, शिक्षा और चिकित्सा सेवा भी कराएगा उपलब्ध

  • चार दमकल वाहन, निगम अस्पताल और RMC के दो स्कूल की होगी शुरुआत
  • RMC  के बजट 2021-22 में इन सेवाओं की लागत राशि तय करने का मेयर ने दिया नगर आयुक्त को निर्देश
Ranchi : रांची">https://lagatar.in/dhanbad-prohibition-applied-in-outsourcing-companys-coal-mining-area/37916/">रांची

नगर निगम- RMC अब सिर्फ सफाई और सैनिटेशन तक ही सीमित नहीं रहेगा. आम लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए अब अग्निशमन सेवा, नगर निगम क्षेत्र में म्युनिसिपल स्कूल और नगर निगम के अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा भी उपलब्ध कराई करेगी. सोमवार को मेयर आशा">https://lagatar.in/bokaro-strong-collision-between-bike-and-highway-one-person-seriously-injured/37903/">आशा

लकड़ा ने नगर आयुक्त को इस बाबत निर्देश दिया है. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इन सेवाओं को शामिल कर लागत राशि तय करें. मेयर ने नगर आयुक्त को निगम के बजट पर चर्चा के लिए 19 मार्च को स्थायी समिति और 25 मार्च को नगर निगम परिषद की बैठक कराने का भी निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : होलीः">https://lagatar.in/lagatar-impact-mnrega-commissioner-siddharth-tripathi-posted-back-to-forest-department/37894/">होलीः

मिलावटखोरों पर नकेल कसने की तैयारी में खाद्य सुरक्षा विभाग

2021-22 के बजट में इन तीन सेवाओं को शामिल करने का दिया निर्देश

मेयर ने बताया कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा-70 के तहत RMC वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीन महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में इन तीन सेवाओं (अग्निशमन, शिक्षा व चिकित्सा) को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा चार दमकल वाहनों, निगम अस्पताल व डिस्पेंसरी सेवाओं को चालू करने के लिए चिकित्सक, नर्स और दवाई और शिक्षा के क्षेत्र में सेवा के लिए निगम क्षेत्र में दो स्कूल, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की व्यवस्था के लिए अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार कर निर्देश भी मेयर ने दिया है.

RMC करेगा प्राइमरी से कक्षा-7 तक की होगी पढ़ाई की व्यवस्था

मेयर ने कहा है कि इन दो स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा-7 तक की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि एससी-एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब तबके के बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके. स्वास्थ्य सेवा के लिए रांची नगर निगम के पास अपना अस्पताल भवन है. चिकित्सकीय सेवा के तहत आम लोगों को इस भवन में सामान्य बीमारियों के इलाज और विशेषकर महिलाओं के प्रसव से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. अग्निशमन केंद्र, म्युनिसिपल स्कूल और नगर निगम के अस्पताल में स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/minorities-and-obc-residential-schools-to-be-opened-in-all-divisions-of-jharkhand/37918/">झारखंड

के सभी प्रमंडलों में खुलेंगे एक-एक अल्पसंख्यक और OBC आवासीय विद्यालय

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp