फ्री बस सेवा के प्रमुख रूट इस प्रकार हैं
-बूटी मोड़ – बरियातू रोड होते हुए -कटार टोली चौक – कांके बांध होते हुए -हरमू – कार्नर रोड होते हुए -धुर्वा – हरमू चौक होते हुए -हिनू चौक – रातू रोड होते हुए -नामकुम – अरगड्डा बस्ती होते हुए - डोरंडा – गांधीनगर, कांटाटोली होते हुए -रामपुर हटिया – सदर बाजार होते हुए बसों का अंतिम पड़ाव बरियातू बस स्टैंड रहेगा, जहां से पहाड़ी मंदिर कुछ ही दूरी पर है. नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि बस सेवा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. रांची नगर निगम ने जनता से सहयोग की अपील की है और कहा है कि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से इस सेवा का लाभ लें. इसे भी पढ़ें – मेरठ">https://lagatar.in/a-question-asked-in-meerut-university-compared-rss-to-naxalite-terrorist-organizations-causing-a-ruckus/">मेरठयूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल
Leave a Comment