Search

रांचीः रामनवमी पर RMC चलाएगा मुफ्त बस सेवा, 10 विशेष रूट निर्धारित

Ranchi: रामनवमी पर रांची नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं और आम जनता की सुविधा के लिए विशेष पहल की गई है. 6 अप्रैल को शहर के विभिन्न इलाकों से पहाड़ी मंदिर तक आने-जाने के लिए मुफ्त नगर बस सेवा का संचालन किया जाएगा. प्रशासन के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालु आसानी से मंदिर पहुंच सकें और किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर निगम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रांची जिले के विभिन्न भागों से पहाड़ी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुल 10 मार्गों पर फ्री बस सेवा उपलब्ध रहेगी. प्रत्येक मार्ग पर एक-एक बस चलाई जाएगी. इसके साथ ही सरकारी बस स्टैंड पर 5 अतिरिक्त बसें रिजर्व में रखी जाएंगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके.

फ्री बस सेवा के प्रमुख रूट इस प्रकार हैं

-बूटी मोड़ – बरियातू रोड होते हुए -कटार टोली चौक – कांके बांध होते हुए -हरमू – कार्नर रोड होते हुए -धुर्वा – हरमू चौक होते हुए -हिनू चौक – रातू रोड होते हुए -नामकुम – अरगड्डा बस्ती होते हुए - डोरंडा – गांधीनगर, कांटाटोली होते हुए -रामपुर हटिया – सदर बाजार होते हुए बसों का अंतिम पड़ाव बरियातू बस स्टैंड रहेगा, जहां से पहाड़ी मंदिर कुछ ही दूरी पर है. नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि बस सेवा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. रांची नगर निगम ने जनता से सहयोग की अपील की है और कहा है कि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से इस सेवा का लाभ लें. इसे भी पढ़ें – मेरठ">https://lagatar.in/a-question-asked-in-meerut-university-compared-rss-to-naxalite-terrorist-organizations-causing-a-ruckus/">मेरठ

यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp