Search

RMC की पहल  : खादगढ़ा व आईटीआई बस स्टैंड तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनेगा

Ranchi : रांची नगर निगम ने कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड एवं आईटीआई बस स्टैंड को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने का अभियान चलाया है. इंफोर्समेंट के अफसरों ने खादगढ़ा बस स्टैंड जाकर वहां के दुकानदारों को यथाशीघ्र तंबाकू उत्पादों को अपनी दुकानों से हटाने का निर्देश दिया. साथ ही जल्द से जल्द रांची नगर निगम से टोबैको वेंडिंग लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया. कहा गया कि लाइसेंस न होने पर उनसे निगम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन

इससे पहले इंफोर्समेंट टीम द्वारा कोटवा के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनामिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी झारखंड एवं दी यूनियन, नई दिल्ली के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया.  सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक द्वारा इनफोर्समेंट टीम को तंबाकू नियंत्रण एवं उनसे जुड़े विभिन्न कानूनों के बारे में बताया गया. दी यूनियन के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा तंबाकू विक्रेता द्वारा ली जाने वाली लाइसेंस से संबंधित जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/supplementary-budget-of-2926-crores-passed-in-the-assembly-the-government-has-spent-46-of-the-original-budget/">विधानसभा

में 2926 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, मूल बजट की 46% राशि खर्च कर चुकी है सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp