आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडीह ने ऑनलाइन क्लास से दर्जनभर छात्रों का नाम हटाया

Jamshedpur : आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडीह, सोनारी के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है. इस बार दर्जनभर बच्चों का नाम ऑनलाइन क्लास से हटाए जाने का विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि आरएमएस हाई स्कूल की ओर से आए दिन छात्रों और अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है. पहले मनमानी फीस बढ़ोत्तरी कर दबाव बनाया गया. अब समय पर फीस जमा नहीं करने का हवाला देकर दर्जनभर छात्रों का नाम ऑनलाइन क्लास से हटा दिया गया है. इससे बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षण शुल्क जमा नहीं करने के कारण किसी भी छात्र का नामांकन रद्द नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की सुविधा से वंचित नहीं की जाएगी. लेकिन आरएमएस हाई स्कूल इस आदेश की अवहेलना की जा रही है. उन्होंने उपायुक्त से ऑनलाइन क्लास से वंचित छात्रों का नाम जोड़ने की मांग की. उपायुक्त ने इस संबंध में डीएसई को आदेश दिया है.
Leave a Comment