Search

गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा : हजारीबाग के 12 कपड़ा व्यापारी घायल, 2 की हालत गंभीर

Giridih :   जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बगोदर में टायर फाटने से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में हजारीबाग के 12 कपड़ा व्यापारी घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

साप्ताहिक हाट बाजार कपड़ा बेचने आ रहे थे व्यापारी

जानकारी के अनुसार, सभी व्यापारी हजारीबाग के महाराष्ट्रीयन कॉलोनी के रहने वाले हैं और वे गिरिडीह के साप्ताहिक हाट बाजार (हटिया) में कपड़ा बेचने आ रहे थे. तभी रास्ते में बगोदर के पास उनके पिकअप वाहन का पिछला टायर अचानक फट गया. टायर फटते ही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी व्यापारी घायल हो गए।

 

12 में से दो को रिम्स रेफर

घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. बगोदर पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेजा. डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद दो गंभीर रूप से घायल व्यापारियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज हजारीबाग में ही जारी है. 

 

खराब और जर्जर सड़क हादसे का कारण, स्थानीय लोगों में आक्रोश 

इधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका आरोप है कि बगोदर क्षेत्र की सड़कें बेहद खराब और जर्जर हो चुकी हैं. जगह-जगह पर गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ सतह होने के कारण वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. लोगों का कहना है कि सड़क की खस्ता हालत ही इस तरह की दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है. उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में तत्काल गंभीर कदम उठाने की मांग की. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp