Rajganj : डोमनपुर जीटी रोड में कोयला (पोरल कोक) लदा बारह चक्का ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. घटना रात करीब 10 बजे की है. वाहन पलटने के कारण कोयला सड़क पर बिखर गया. जिसके कारण कोलकाता-दिल्ली लेन में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-by-entering-the-house-anti-social-elements-beat-up-the-woman/">बोकारो
: घर में घुसकर असमाजिक तत्वों ने की महिला की पिटायी चालक ने बताया कि गोबिंदपुर से कोयला लादकर ओडिशा जा रहा था. हादसे में चालक को आंशिक चोट लगी है. बताया जा रहा है कि सामने जा रही एक वाहन के चकमा के कारण ट्रक डिवाडर में टकराकर पलट गया.स्थानीय पुलिस के सहयोग से सर्विस लेन रोड को चालू कर जाम को हटाया गया. [wpse_comments_template]
राजगंज में सड़क दुर्घटना, घंटों सड़क जाम रही

Leave a Comment